PolicyBazaar ने आईपीओ के लिये आवेदन किया, 6 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना
दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ में 3750 करोड़ रुपये मूल्य के नये शेयर जारी होंगे, वहीं मौजूदा शेयर होल्डर और प्रमोटर्स के द्वारा 2267 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल लाया जायेगा।
नई दिल्ली। ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफार्म पॉलिसीबाजार जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होगा। पॉलिसी बाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड आईपीओ के लिये सेबी के पास आवेदन दाखिल कर दिया है। डीआरएचपी के मुताबिक कंपनी बाजार के जरिये 6017 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
आवेदन के दिये दिये गये दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ में 3750 करोड़ रुपये मूल्य के नये शेयर जारी होंगे, वहीं मौजूदा शेयर होल्डर और प्रमोटर्स के द्वारा 2267 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल लाया जायेगा। ओएफएस में 1875 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर एसवीएफ पॉयथन 2 के द्वारा रखे जायेंगे। वहीं 392.5 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर अन्य शेयरधारकों के द्वारा रखे जायेंगे। पीबी फिनटेक के पास पैसा बाजार डॉट कॉम भी है। पैसा बाजार डॉट कॉम एक ऑनलाइन कंपेरिसन पोर्टल है। कोटक महिंद्रा कैपिटल, मोर्गेन स्टेनल, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के लीड मैनेजर हैं। कंपनी बाजार के जरिये जुटाई गयी रकम का इस्तेमाल विस्तार के लिये करेगी। इस आईपीओ के साथ पॉलिसी बाजार की वैल्यूएशन 550 से 600 करोड़ डॉलर हो जायेगा ।
मौजूदा वित्त वर्ष आईपीओ के लिहाज से काफी बेहतर जा रहा है इसी वजह से कई नई कंपनियां भी बाजार से रकम जुटाने के लिये उतर रही हैं। चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह में 12 कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 27,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। शेष बचे साल के लिए आईपीओ की पाइपलाइन काफी मजबूत है। इसके अलावा चार अन्य कंपनियां देवयानी इंटरनेशनल, विंडलास बायोटेक, कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स तथा एक्सारो टाइल्स के आईपीओ चार अगस्त को खुलने जा रहे हैं। सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के इक्विटी प्रमुख हेमांग कपासी ने कहा कि शेष साल में करीब 40 आईपीओ आ सकते हैं। इनसे 70,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। साथ ही बड़ी संख्या में खुदरा निवेशकों से जुड़े ब्रांड शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: जारी हुई आज के लिये पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिये क्या हुआ बदलाव
यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 महीने में निवेशकों की दौलत 31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, महामारी के बीच भी बाजार में तेजी