A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब नहीं देना होगा सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस, देश के बड़े सरकारी बैंक ने की घोषणा

अब नहीं देना होगा सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस, देश के बड़े सरकारी बैंक ने की घोषणा

बैंक अब ‘होम लोन’ पर 6.80 प्रतिशत और ‘कार लोन’ पर 7.15 प्रतिशत से शुरू होने वाले आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

<p>PNB ग्राहकों के लिए...- India TV Paisa Image Source : FILE PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने रिटेल प्रोडक्ट पर खत्म किया सेवा शुल्क और प्रोसेसिंग फीस

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने त्योहारी मौसम की अपनी पेशकश के तहत खुदरा उत्पादों से सभी सेवा शुल्क और प्रसंस्करण शुल्क हटा दिए हैं। पीएनबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने ग्राहकों को ऋण की उपलब्धता और वहनीयता बढ़ाने के लिए एक फेस्टिव बोनान्जा ऑफर शुरू किया है। 

बैंक अब ‘होम लोन’ पर 6.80 प्रतिशत और ‘कार लोन’ पर 7.15 प्रतिशत से शुरू होने वाले आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। पीएनबी ने कहा कि त्योहारी सीजन की अपनी पेशकश के तहत वह होम लोन, कार लोन, मायप्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे खुदरा उत्पादों पर सभी सेवा शुल्क/प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेजीकरण शुल्क हटा देगा। 

इसके अलावा, बैंक 8.95 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू होने वाले व्यक्तिगत ऋण की पेशकश कर रहा है, जो कि उद्योग में सबसे कम है। पीएनबी ने आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन टॉप-अप की पेशकश की भी घोषणा की है। उसने कहा कि ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इन पेशकश का लाभ उठा सकते हैं। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

Latest Business News