नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आज 913 विलफुल डिफॉल्टर्स की सूची जारी की। इसमें किंगफिशर एयरलाइंस और नेफेड भी शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर बैंक का 11,486 करोड़ रुपए बकाया है। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपनी फरवरी की सूची में आठ और नाम शामिल किए हैं जिसके चलते उसके 31 मार्च 2016 तक विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या 913 पर पहुंच गई है।
पीएनबी द्वारा जारी सूची के अनुसार बड़े चूककर्ताओं में विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस पर 597.44 करोड़ रुपए का बकाया है।
ये हैं बैंक के बड़े डिफॉल्टर्स
बैंक द्वारा घोषित की गई बड़े बकायदारों की सूची में विनसम डायमंड्स एंड ज्वेलरी 900.06 करोड़ रुपए, फॉरएवर प्रीशियस ज्वेलरी एंड डायमंड्स 747.98 करोड़ रुपए के बकाए के साथ शीर्ष पर हैं। सरकारी संस्थान नेफेड पर भी बैंक का 224.26 करोड़ रुपए का बकाया है।
इसके अलावा जूम डेवलपर्स पर 410.18 करोड़ रुपए, एप्पल इंडस्ट्रीज पर 248.33 करोड़ रुपए, एमबीए ज्वेलर्स पर 266.17 करोड़ रुपए, रामस्वरूप ग्रुप कंपनीज पर 410.62 करोड़ रुपए, एस. कुमार नेशनवाइड पर 146.82 करोड़ रुपए और राणा ग्रुप कंपनीज पर 169.36 करोड़ रुपए का बकाया है।
विजय माल्या को चुकाना होगा बैंक का पूरा पैसा, PNB ने आंशिक भुगतान की पेशकश खारिज
PNB को चौथी तिमाही में 5,367 करोड़ रुपए का नुकसान, NPA की वजह से हुआ घाटा
Latest Business News