A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB ने 6 NPA खातों को बेचने के लिए रखा, इन पर कुल 1000 करोड़ रुपए से अधिक का है कर्ज बकाया

PNB ने 6 NPA खातों को बेचने के लिए रखा, इन पर कुल 1000 करोड़ रुपए से अधिक का है कर्ज बकाया

पीएनबी ने एक नोटिस जारी कर कहा कि हम छह खातों को एआरसी-एनबीएफसी-अन्य बैंक-वित्तीय संस्थानों के लिए बिक्री को रखना चाहते हैं। इन छह एनपीए खातों के लिए आरक्षित मूल्य 342 करोड़ रुपए रखा गया है।

PNB puts on block 6 NPAs with outstanding of over Rs 1,000 cr- India TV Paisa Image Source : PNB PNB puts on block 6 NPAs with outstanding of over Rs 1,000 cr

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1,000 करोड़ रुपए से अधिक के छह गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के खातों को बिक्री के लिए रखा है। इनमें वंदना विद्युत तथा वीजा स्टील के खाते भी शामिल हैं। 

संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां (एआरसी), गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) तथा अन्य बैंक और वित्तीय संस्थान इन खातों के अधिग्रहण के लिए अपनी बोलियां 26 जून तक जमा कर सकते हैं। बोलियां उसके अगले दिन खोली जाएंगी। 

पीएनबी ने एक नोटिस जारी कर कहा कि हम छह खातों को एआरसी-एनबीएफसी-अन्य बैंक-वित्तीय संस्थानों के लिए बिक्री को रखना चाहते हैं। इन छह एनपीए खातों के लिए आरक्षित मूल्य 342 करोड़ रुपए रखा गया है। 

भोपाल की वंदना विद्युत स्टील पर 454.02 करोड़ रुपए तथा कोलकाता की कंपनी वीजा स्टील पर 443.76 करोड़ रुपए का बकाया है। शेष चार एनपीए खाते टेम्पटेशन फूड्स, हेलियॉस फोटोवोल्टिक, कैबकॉम केबल्स और जूम वल्लभ स्टील के हैं। 

बिक्री प्रक्रिया का काम बैंक का दबाव वाली संपत्तियों की लक्षित निपटान कार्रवाई (एसएएसटीआरए) विभाग देखेगा। बैंक ने बयान में कहा है कि वित्तीय बोलियां ई-नीलामी प्रक्रिया से बैंक के पोर्टल के जरिये जमा कराई जा सकती हैं। 

Latest Business News