नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक (PNB) ने नया कीर्तिमान बनाया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले उसके ग्राहगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बैंक के मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों का आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया है।
हाल ही में PNB ने अपने कारोबार का भी नया रिकॉर्ड बनाया है, बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उसके कारोबार का कुल टर्नओवर 11 लाख करोड़ रुपए को पार कर चुका है। बैंक ने यह भी कहा था कि अब उसका मुख्य ध्यान मुनाफा कमाने पर है और ऐसे में अपनी कुछ शाखाओं के बारे में नए फैसले ले सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल की शुरुआत के साथ कुछएक जमा योजनाओं पर ब्याज की दर में 1.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बैंक की कई जमा योजनाओं में स्टेट बैंक की जमा योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
Latest Business News