नई दिल्ली। देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11300 करोड़ रुपए के घोटाले की वजह से बुधवार को शेयर बाजार में इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर PNB का शेयर करीब 10 प्रतिशत तक टूट गया और शेयरों में गिरावट की वजह से बैंक के बाजार मूल्य में 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आ गई।
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैपिटल कुल 39211 करोड़ रुपए था लेकिन बुधवार को शेयर में आई 9.81 प्रतिशत की गिरावट की वजह से इसके मार्केट कैप में भी 3846 करोड़ रुपए की कमी आई और कुल मार्केट कैप घटकर 35365.06 करोड़ रुपए रह गया।
बुधवार सुबह ही पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उनकी मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 177.169 करोड़ डॉलर का घपला हुआ है, भारतीय करेंसी रुपए में कहा जाए तो यह घपला 11300 करोड़ रुपए से अधिक बैठता है। PNB ने हालांकि इस घोटाले को करने वालों के नाम नहीं दिए हैं लेकिन यह कहा है कि कर्मचारियों और खाताधारक की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है।
Latest Business News