A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत घटकर हुआ 549 करोड़, देना बैंकों का 44 करोड़ का घाटा

PNB का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत घटकर हुआ 549 करोड़, देना बैंकों का 44 करोड़ का घाटा

PNB का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत घटकर 549.36 करोड़ रुपए रह गया। पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 621.03 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

PNB का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत घटकर हुआ 549 करोड़, देना बैंकों का 44 करोड़ का घाटा- India TV Paisa PNB का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत घटकर हुआ 549 करोड़, देना बैंकों का 44 करोड़ का घाटा

नई दिल्‍ली। देश के दो प्रमुख सरकारी बैंकों ने बेहद खराब तिमाही नतीजे पेश किए हैं। साल की दूसरी तिमाही में प्रमुख सरकारी बैंक PNB  का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत घटकर 549.36 करोड़ रुपए रह गया।

पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 621.03 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था। दूसरी ओर देना बैंक ने भी 44 करोड़ का घाटा हुआ है।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों को PNB दे रहा है आकर्षक दरों पर Home और Car Loan

PNB की आय में इजाफा

  • नियामकीय जानकारी में बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही में PNB की कुल आय बढ़कर 14,218.27 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 13,701.93 करोड़ रुपए थी।
  • जुलाई से सितंबर 2016 की अवधि में बैंक की ब्याज से कुल आय 4.16 प्रतिशत घटकर 11,830.36 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 12,345.03 करोड़ रुपए थी।
  • इस अवधि में बैंक का फंसे कर्ज के समक्ष प्रावधान बढ़कर 2,533.76 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल इस दौरान 1,882.08 करोड़ रुपए था। इस दौरान NPA उसके सकल ऋण का 13.63 प्रतिशत रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 6.36 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें : PNB ने पहले ब्‍याज दरों में किया इजाफा, अब जमा दरों में की कटौती

देना बैंक को 44 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा 

  • सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा 44.3 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 38.7 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
  • शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 2,914.1 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 2,872 करोड़ रुपए थी।
  • जुलाई से सितंबर 2016 की अवधि में NPA उसके सकल ऋण का 13.79 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 6.89 प्रतिशत था।

Latest Business News