A
Hindi News पैसा बिज़नेस पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने जुटाये ECB के जरिये 1470 करोड़ रुपए, सामान्‍य कारोबारी गतिविधियों में होगा उपयोग

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने जुटाये ECB के जरिये 1470 करोड़ रुपए, सामान्‍य कारोबारी गतिविधियों में होगा उपयोग

आवास ऋण प्रदान करने वाली पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये 20 करोड़ डॉलर (1470 करोड़ रुपए) जुटाये हैं।

PNB Housing Finance- India TV Paisa Image Source : PNB HOUSING FINANCE PNB Housing Finance

नई दिल्ली। आवास ऋण प्रदान करने वाली पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये 20 करोड़ डॉलर (1470 करोड़ रुपए) जुटाये हैं। 

कंपनी ने बयान में कहा कि इस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को स्वत: मंजूरी मार्ग से ईसीबी के जरिये सालाना 75 करोड़ डॉलर तक का कर्ज जुटाने की अनुमति दी है। 

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस पूंजी का उपयोग सामान्य कारोबारी गतिविधियों के वित्‍त पोषण में किया जाएगा। 

कंपनी ने बयान में आगे कहा है कि इस कोष से न केवल नकदी की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि परिसंपत्ति एवं देनदारी प्रबंधन (एएलएम) को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी। 
 

Latest Business News