नई दिल्ली। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बनाने को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) से हाथ मिलाया है। करार के तहत पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एक टिकाऊ (धोने और फिर से इस्तेमाल योग्य) पीपीई किट के निर्माण के लिए विशिष्ट प्रोटोटाइप सामग्री के शोध और विकास में सहयोग करेगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि इन पीपीई किट की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों को की जाएगी।
कोविड-19 के मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को खुद को संक्रमित होने से बचाने के लिए पीपीई किट अत्यंत आवश्यक होती है। पीपीई किट की कमी की वजह से चिकित्सक, नर्स और अन्य अस्पताल कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
Latest Business News