नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पिछले 10 दिनों में अपने कुल एटीएम नेटवर्क में से तकरीबन 2,000 ऑटोमैटेड टेलर मशीन (ATM) को रिकैलीब्रेट कर लिया है।
पीएनबी की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ऊषा अनंतसुब्रमण्यन ने कहा कि कार्य प्रगति पर है। आने वाले दिनों में और अधिक एटीएम रिकैलीब्रेट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आगे चलकर फायदा होगा और जल्द ही नकदी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
- उन्होंने कहा कि पीएनबी स्थिति में सुधार के लिए बहुत से कदम उठा रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
- एटीएम के रिकैलीब्रेशन के बाद इनमें से 2000 रुपए के नए नोट निकलने लगे हैं। देशभर में पीएनबी के 9,000 एटीएम हैं।
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पीएनबी ने अपने 900 एमटीएम से 229 को रिकैलीब्रेट कर लिया है।
Good News : सरकारी कर्मचारियों को PNB दे रहा है आकर्षक दरों पर Home और Car Loan
- उन्होंने बताया कि बैंक ने एनसीआर में ऐसे 25 एटीएम की पहचान की है, जिनमें कैश 24 घंटे उपलब्ध कराया जाएगा।
- शुक्रवार शाम तक बैंक के पास अतिरिक्त 47,000 करोड़ रुपए कासा (करेंट एकाउंट सेविंग एकाउंट) जमा हो चुका है।
- उन्होंने बताया कि बैंक की असेट लायबिल्टी कमेटी शनिवार को बैठक करेगी, जिसमें डिपॉजिट रेट पर विचार किया जाएगा।
- उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि पीएनबी जल्द ही अपने डिपॉजिट रेट में कटौती की घोषणा करेगा।
- ऊषा ने कहा कि करेंसी मैनेजमेंट, एटीएम ऑपरेशन और करेंसी एक्सचेंज पर ज्यादा फोकस देने की वजह से बैंक के अन्य ऑपरेशन पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है।
- उन्होंने कहा कि बैंक का रिकवरी प्रोसेस अपने पूरे प्रयासों के साथ चल रहे हैं और इस पर कोई असर नहीं पड़ा है।
- पिछले 10 दिनों में पीएनबी ने 68.47 लाख करेंसी एक्सचेंज ट्रांजैक्शन किए हैं, जिसमें 2,514 करोड़ रुपए की राशि शामिल है।
Latest Business News