A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB और इलाहाबाद बैंक ने की MCLR दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती, 1 मार्च से होम व कार लोन मिलेगा सस्‍ता

PNB और इलाहाबाद बैंक ने की MCLR दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती, 1 मार्च से होम व कार लोन मिलेगा सस्‍ता

पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह कटौती एक मार्च 2019 से प्रभावी होगी। एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत से कम कर 8.45 प्रतिशत कर दी गई है।

Allahabad Bank- India TV Paisa Image Source : ALLAHABAD BANK Allahabad Bank cuts MCLR rate by 0.10 Per cent

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत अंक की कटौती की है। यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिए की गई है। 

पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह कटौती एक मार्च 2019 से प्रभावी होगी। एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत से कम कर 8.45 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगी। 

एक दिन/एक महीना/तीन महीने/ छह महीने के लिए एमसीएलआर को भी 0.10 प्रतिशत कम कर क्रमश: 8.05 प्रतिशत, 8.10 प्रतिशत तथा 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है। आधार दर 9.25 प्रतिशत पर बनी रहेगी। 

इलाहाबाद बैंक ने भी पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर आने के एक दिन बाद ही एमसीएलआर दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती एक मार्च से प्रभावी होगी। इससे होम, कार और अन्‍य रिटेल लोन सस्‍ते हो जाएंगे।

एक रात, एक माह, तीन माह, छह माह, एक साल, दो साल और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है। नई दरें क्रमश: 8.15, 8.25, 8.45, 8.50, 8.65 और 8.95 प्रतिशत होंगी।

इससे पहले, आठ फरवरी को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 30 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत कम करने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने 2018-19 की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत कम कर 6.25 प्रतिशत किया था। इससे बैंकों के लिए कर्ज सस्ता करने का रास्ता साफ हुआ। 

Latest Business News