A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB ने पहले ब्‍याज दरों में किया इजाफा, अब जमा दरों में की कटौती

PNB ने पहले ब्‍याज दरों में किया इजाफा, अब जमा दरों में की कटौती

PNB ने 1 अक्‍टूबर से जहां ब्‍याज दरों में 0.5% से अधिक की बढ़ोतरी की वहीं सोमवार को टर्म डिपॉजिट की जमा दरों में भी 0.3 प्रतिशत तक की कटौती की है।

PNB ने पहले ब्‍याज दरों में किया इजाफा, अब जमा दरों में की कटौती- India TV Paisa PNB ने पहले ब्‍याज दरों में किया इजाफा, अब जमा दरों में की कटौती

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पहली अक्‍टूबर से जहां कर्ज की ब्‍याज दरों में आधा फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की वहीं सोमवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि के टर्म डिपॉजिट की जमा दरों में 0.3 प्रतिशत तक की कटौती की है। नई जमा दरें पांच अक्‍टूबर से प्रभावी होंगी।

यह भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक ने आधा फीसदी से ज्यादा बढ़ाई ब्याज दरें, घर से लेकर कार खरीदना हुआ महंगा

जमा दरों में 0.05 से 0.30 फीसदी की कटौती

  • PNB ने अपने बयान में कहा है कि घरेलू सावधि जमाओं पर ब्याज दर में 0.05-0.3 प्रतिशत की कटौती की गई।

ऐसे पहचानें असली और नकली नोट में फर्क

currency notes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पहली अक्‍टूबर से बढ़ाया था ब्‍याज दर

  • एक अक्टूबर से PNB ने लोन की ब्याज दरें 9.05 फीसदी से बढ़कर 9.60 फीसदी कर दी। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद PNB के नए ग्राहकों को अब होम लोन समेत अन्य सभी लोन पर ज्यादा ब्याज देना होगा।
  • बैंक ने एक अक्टूबर 2016 से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स को संशोधित किया है।
  • तीन महीने के कर्ज पर ब्याज दर 9.2 फीसदी, एक साल के लिए 9.3 फीसदी, तीन साल के लिए 9.45 फीसदी और पांच साल के लिए 9.6 फीसदी होगी।

यह भी पढ़ें : अगर 1 अक्‍टूबर तक नहीं कराया KYC तो PNB ब्लॉक कर देगा आपका अकाउंट, ऐसे बचें

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा मंगलवार को होनी है। इस बार यह घोषणा मौद्रिक नीति समिति करेगी।

Latest Business News