A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB को चौथी तिमाही में 5,367 करोड़ रुपए का नुकसान, NPA की वजह से हुआ घाटा

PNB को चौथी तिमाही में 5,367 करोड़ रुपए का नुकसान, NPA की वजह से हुआ घाटा

सार्वजनिक क्षेत्र के PNB को एनपीए के लिए ज्यादा पूंजी प्रावधान करने के कारण 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही में 5,367.14 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ।

PNB को चौथी तिमाही में 5,367 करोड़ रुपए का नुकसान, NPA की वजह से हुआ घाटा- India TV Paisa PNB को चौथी तिमाही में 5,367 करोड़ रुपए का नुकसान, NPA की वजह से हुआ घाटा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को एनपीए के लिए ज्यादा पूंजी प्रावधान करने के कारण 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 5,367.14 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पीएनबी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 306.56 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 1.33 फीसदी घटकर 13,276.19 करोड़ रुपए रही, जो 2014-15 की चौथी तिमाही में 13,455.65 करोड़ रुपए थी। वसूल न किए जा सकने वाले ऋण (एनपीए) के लिए पूंजी-प्रावधान 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान लगभग तिगुना बढ़कर 10,485.23 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,834.19 करोड़ रुपए था।

पीएनबी ने 900 कंपनियों को किया ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित, बैंक का लगभग 11,000 करोड़ रुपए बकाया

मार्च के अंत तक सकल एनपीए बढ़कर 12.90 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 6.55 फीसदी था। शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 8.61 फीसदी हो गया, जो 2015-16 की चौथी तिमाही में 4.06 फीसदी था। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान पीएनबी को 3,974.39 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ, जबकि बैंक को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,061.58 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 54,301.37 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 52,206.09 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News