A
Hindi News पैसा बिज़नेस पीएमओ ने कान्त से कहा, बीमार कंपनी को बेचने की योजना करें तैयार

पीएमओ ने कान्त से कहा, बीमार कंपनी को बेचने की योजना करें तैयार

पीएमओ ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को नुकसान में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की पहचान कर इसे बेचने की योजना तैयार करने के लिए कहा है।

बीमार कंपनी को बेचने की तैयारी में सरकार, पीएमओ ने नीति आयोग को दिया योजना बनाने का आदेश- India TV Paisa बीमार कंपनी को बेचने की तैयारी में सरकार, पीएमओ ने नीति आयोग को दिया योजना बनाने का आदेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को नुकसान में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की पहचान कर इसे बेचने की योजना तैयार करने के लिए कहा है जिसका पुनरुद्धार नहीं हो सकता। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने कांत ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बीमार और नुकसान में चलने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बंद करने और लाभ में चल रही कंपनियों के विनिवेश के बारे में प्रस्तुति दी थी।

अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कांत से कहा है कि वह अन्य कंपनियों को बेचने की योजना आगे बढ़ाने से पहले एक बीमार और नुकसान में चल रही कंपनी की पहचान कर इसकी बिक्री और इसके कार्यान्वयन के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। अधिकारी ने कहा इस पहल से सरकार नुकसान दर्ज करने वाली ऐसी कंपनियों के बेचने या बंद करने व्यापक खाका तैयार करने की तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे पहले ऐसी प्रक्रियाएं बहुत सफल नहीं हुई हैं और इस बार ऐसी एक कंपनी पर प्रतिक्रिया देखने की योजना है।

नीति आयोग से पहले कांत औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग के प्रमुख थे। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने 2016-17 के बजट भाषण में कहा था कि आयोग रणनीति बिक्री और विनिवेश के लिए सरकारी कंपनियों की पहचान करेगा।

Latest Business News