पीएम मोदी आज जारी करेंगे PM-KISAN की 9वीं किस्त, 9.75 करोड़ किसानों के बैंक खाते में जमा होंगे 19500 करोड़ रुपये
सोमवार से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जायेगा।
नई दिल्ली। आज से किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त आना शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री कार्य़ालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि सोमवार यानि 9 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री किस्त जारी करने के साथ राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे।
जारी होंगे कुल 19500 करोड़ रुपए
आज जारी होने वाली किस्त के माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।
ऐसे चेक करें अपना नाम
- नाम चेक करने के लिये सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।
- अब आप बेनेफिशियरी लिस्ट (Beneficiary List) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप ड्रॉप डाउन बॉक्स से राज्य, जिला, गांव आदि का चुनाव करें
- इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जायेगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अपनी किस्त का स्टेट्स ऐसे करें चेक
- अपनी किस्त का स्टेट्स देखने के लिए आप सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।
- अब आप बेनेफिशियरी स्टेट्स (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके पास नया पेज खुलेगा।
- यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद आपको अपने स्टेट्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: रविवार को मिली राहत, जारी हुए आज के लिये तेल के दाम