A
Hindi News पैसा बिज़नेस पीएम नरेंद्र मोदी के पास हैं केवल 4700 रुपए नकद और 1 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी

पीएम नरेंद्र मोदी के पास हैं केवल 4700 रुपए नकद और 1 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हाल ही में संपत्ति घोषणा में बताया गया है कि वित्‍त वर्ष 2014-15 के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में 4700 रुपए की नगदी थी।

पीएम नरेंद्र मोदी के पास हैं केवल 4700 रुपए नकद और 1 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी- India TV Paisa पीएम नरेंद्र मोदी के पास हैं केवल 4700 रुपए नकद और 1 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नगदी भले ही न हो लेकिन उनकी कुल चल-अचल संपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रुपए हो गई है। 13 साल पहले खरीदी गई रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमत में इस दौरान 25 गुना बढ़ चुकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री की संपत्ति की घोषणा में बताया गया है कि वित्‍त वर्ष 2014-15 के अंत में पीएम मोदी के हाथ में 4700 रुपए की नगदी थी। 18 अगस्‍त 2014 को की गई घोषणा में उनके पास 38,700 रुपए की नगदी थी। हालांकि, मोदी की चल व अचल संपत्ति की कुल कीमत 31 मार्च 2015 को 1,26,12,288 रुपए से बढ़कर 1,41,14,893 रुपए हो गई।

पैन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन-

How to apply pan card online

Pan Card

Pan Card

Pan Card

Pan Card

Pan Card

Pan Card

Pan Card

Pan Card

मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। घोषणा के मुताबिक मोदी के पास अपना कोई भी वाहन, एयरक्राफ्ट, याच या जहाज नहीं है। उनका बैंक एकाउंट भी गुजरात में है। दिल्‍ली में उनके पास कोई बैंक एकाउंट नहीं है। मोदी के ऊपर कोई लोन भी नहीं है। उनके पास कुल 45 ग्राम की चार सोने की अगूंठियां हैं जिनकी कीमत 1.19 लाख रुपए है। इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्‍त 2014 की घोषणा में 1.21 लाख रुपए बताई गई थी, जो अब घट गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर ताजा जानकारी 30 जनवरी 2016 तक के आंकड़ों के मुताबिक है।

यह भी पढ़ें

100 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पैसा जुटाना बड़ी चुनौती, 150 अरब डॉलर की होगी जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास निवेश के तौर पर 20 हजार रुपए के एलएंडटी इंफ्रा बांड्स (टैक्‍स सेविंग), 5.45 लाख रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफि‍केट और 1.99 लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी है। कुल चल संपत्ति का मूल्‍य 41.15 लाख रुपए है। अचल संपत्ति में गांधीनगर में एक रेजिडेंशिलय प्रॉपर्टी में एक चौथाई हिस्‍सा और उनका हिस्‍सा 3531.45 वर्ग फुट का है, जिसका बिल्‍टअप एरिया 169.81 वर्ग फुट है। घोषणा में कहा गया है कि यह पुश्‍तैनी संपत्ति नहीं है। इस संपत्ति को 25 अक्‍टूबर 2002 को खरीदा गया था।

Latest Business News