A
Hindi News पैसा बिज़नेस पीएम मोदी ने भी कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती को सराहा, 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में मिलेगी मदद

पीएम मोदी ने भी कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती को सराहा, 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान के बाद ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

pm narendra modi- India TV Paisa pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान के बाद ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विट हैंडल पर ट्विट करते हुए लिखा है कि 'कार्पोरेट टैक्स में कटौती का कदम ऐतिहासिक है। यह मेक इन इंडिया को एक शानदार प्रोत्साहन देगा जो दुनिया भर से निजी निवेश को आकर्षित करेगा, हमारे निजी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में सुधार करेगा और अधिक नौकरियां पैदा करेगा। यह 130 करोड़ भारतीयों की जीत होगी।

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में हुई घोषणाएं स्पष्ट रूप से बताती हैं कि हमारी सरकार भारत को व्यापार के लिए बेहतर बनाने, समाज के सभी वर्गों के लिए अवसरों को बेहतर बनाने और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Latest Business News