नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों (PSU) के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में नए भारत की सरकार की योजना में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका पर विचार किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार बैठक में ‘नया भारत-2022 योजना’ को अमली जामा पहनाने और उसे सफल बनाने में केन्द्रीय उपक्रमों की भूमिका और उसके लिये रणनीति का खाका तैयार किया जा सकता है। लोक उपक्रम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 9 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
बैठक में एनटीपीसी, इंडियन ऑयल व गेल सहित सभी प्रमुख सीपीएसयू के आला अधिकारी भाग लेंगे और मानव संसाधन, नवोन्मेष, वित्त व कंपनी संचालन से जुड़े मुद्दों पर प्रस्तुति देंगे। अधिकारी ने कहा कि इस सम्मेलन में होने वाली चर्चा से ही नया भारत-2022 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यावहारिक रूपरेखा बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
इसके अलावा कारपोरेट गवर्नेंस पर एनर्जी एफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा प्रस्तुति भी दी जायेगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की ओर से भी विशेष प्रस्तुति इसमें होगी।
Latest Business News