प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर दी चेतावनी, 30 दिसंबर के बाद कालेधन के खिलाफ और भी कदम उठाए जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नोटबंदी के फैसले के बाद पहली बार बोलते हुए कहा कि 30 दिसंबर के बाद कालाधन रोकने के लिए और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे।
Ankit Tyagi Nov 12, 2016, 15:04:39 IST
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नोटबंदी के फैसले के बाद पहली बार बोलते हुए कहा कि 30 दिसंबर के बाद कालाधन रोकने के लिए और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से ईमानदार लोगों को परेशान और डरने की कोई जरूरत नहीं है
14 नवंबर तक चलेंगे पुराने 500 व 1000 रुपए के नोट, पेट्रोल पंप और अस्पतालों में किए जाएंगे स्वीकार
जापान में बोले मोदी
- तीन दिन के जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
- इस दौरान पीएम मोदी ने नोट बंदी के फैसले पर भारत की जनता का शुक्रिया अदा किया।
- मोदी ने कहा कि नोट बंदी का असर देखने को मिलने लगा है।
- जो लोग पहले गंगा में चवन्नी भी नहीं डालते थे आज अपने काला धन का पैसा बहा रहे हैं।
तीन दिन में SBI के पास जमा हुए 39,670 करोड़ रुपए, नोट जमा कराने के लिए लंबी कतारों में लगे हैं लोग
मोदी ने कहा-लोगों के पास 30 दिसंबर तक का ही समय है
- 30 दिसंबर तक लोगों के पास समय है।
- तब तक कोई मुश्किल नहीं होगी।
- उनका हक मिल जाएगा।
- कुछ लोग सोचते होंगे कि 30 दिसंबर के बाद कुछ हो जाएगा।
- मैं ऐलान कर दूं कि 30 दिसंबर के बाद आपको ठिकाने लगाने के कुछ नहीं आएगा, इसकी गारंटी नहीं है।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा
- अगर किसी ने कालाधन बैंक में यह सोचकर जमा किया तो देखा जाएगा तो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
- जो मुझे जानते हैं, वह समझदार हैं।
- ऐसे लोग अब सोचते हैं कि गंगाजी में बहाना बेहतर है।
- पैसे मिले न मिले, पुण्य तो मिल जाएगा।
- ईमानदार लोगों के लिए मेरी सरकार सबकुछ करेगी, बेईमान का हिसाब बराबर किया जाएगा।
तस्वीरों में देखिए नए नोट
Rs 500 and 1000
फैसला अचानक नहीं हुआ
- यह फैसले अचानक नहीं लिया गया है।
- पहले एक स्कीम निकाली था। 67 हजार करोड़ उससे आए।
- लोग कहते रहे कि मोदी फेल हो गए।
- पिछले दो साल में सवा लाख करोड़ रुपया वापस आया। है।
- मौका दिया गया था। अब गलती मेरी नहीं है।
आजादी से अब तक का हिसाब लूंगा
- मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि बिना हिसाब का कुछ हाथ आया, तो देश की आजादी से लेकर अब तक का हिसाब करने वाला हूं।
- जितने लोगों को लगाना पड़े, उतने लोगों को इस काम में लगाऊंगा।
यह स्वच्छता का अभियान है।
- मोदी ने कहा-यह किसी को परेशान करने के लिए कदम नहीं उठाया है।
- लेकिन जल्दबाजी की जरूरत नहीं है।
- नोट वापसी के लिए 50 दिन दिए गए हैं।
- आपका हक आपके खाते में आ जाएगा।
“अब मां के अकाउंट में जमा कर रहे हैं ढाई लाख “
- हमने कह दिया है कि कोई गृहिणी ढाई लाख रुपये जमा कर देगी, तो सरकार उसे नहीं पूछेगी कि यह कहां से आए।
- इसका परिणाम यह हुआ कि कई बेटे और बहुएं जिन्होंने मां को वृद्धाश्रम में रखा था, वे उन्हें लाकर खाते में ढाई-ढाई लाख जमा कर रहे हैं।
- बताइए क्या वह मां मुझे आशीर्वाद नहीं देगी?