A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी

नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी

गोवा में नोटबंदी पर भाषण देते हुए PM नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने गरीबी देखी है और लोगों को हो रही परेशानियो को समझते हैं।

नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी- India TV Paisa नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी

पणजी। गोवा में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर भाषण देते हुए भावुक हो गए। मोदी ने कहा, मैंने घर परिवार सब देश के लिए छोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि गरीबी उन्‍होंने देखी है और अभी लोगों को जो परेशानियां हो रही हैं वह उसे समझते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा देश के गरीबों की मदद करना सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी देश को अंधेरे में नहीं रखा।

यह भी पढ़ें : राहत की बात : अब नहीं होगी नोटों की किल्‍लत, नासिक प्रेस ने RBI को सौंपी 500 के नए नोटों की पहली खेप

अगला लक्ष्‍य बेनामी संपत्ति

  • पीएम ने अगले चरण में बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
  • प्रधानमंत्री ने कहा, जिनके पास भी बेनामी संपत्ति है, हम उस पर हमला बोलने वाले हैं।
  • राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2जी और कोयला घोटाले वाले लाइन में लगे हैं।

सरकार द्वारा Black Money के खिलाफ उठाए गए कदमों का किया जिक्र

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि 8 तारीख रात 8 बजे देश के लाखों लोग चैन की नींद सो रहे थे।
  • अब लोग नींद को गोलियां खरीदने जा रहे हैं, गोलियां नहीं मिल रही हैं।
  • उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता संभालते ही उन्‍होंने Black Money पर SIT गठित की।
  • यह नियम भी बनाया कि 2 लाख रुपए से ज्यादा की ज्‍वैलरी खरीदने पर PAN नंबर देना जरूरी होगा।
  • उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में सवा लाख करोड़ रुपया खजाने में जमा हुआ है।
  • देश में 20 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों के खाते खोले गए हैं।
  • उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक तबीयत सुधारने के लिए दवाई दी है।
  • पहले आर्थिक सुधार के लिए धीरे-धीरे दवाई दे रहा था।

तस्‍वीरों में देखिए RBI द्वारा जारी किए गए नए नोट

Rs 500 and 1000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

PM बोले, मिल रहा है जनता का सहयोग

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की भलाई जनता कष्ट सहने को तैयार है।
  • बैंककर्मी पिछले एक हफ्ते से दिन-रात काम कर रहे हैं।
  • उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 महीने से इस योजना पर गोपनीय तरीके से काम चल रहा था।
  • चोरी के पैसे का पता चले इसके लिए सरकार ने यह कदम उठाया।
  • हमने एक सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया।
  • एक छोटी टीम बनाकर नोटबैन पर काम शुरू किया।
  • उन्‍होंने देश की लाखों-करोड़ों जनता के धैर्य को सलाम किया साथ ही बैंक कर्मचारियों को धन्‍यवाद भी दिया।
  • उन्‍होंने दावा किया कि देश का युवा उनके इस निर्णय को सफल बनाने में लगा है।
  • जनता से उन्‍होंने 30 दिसंबर तक का वक्‍त मांगते हुए कहा कि अगर इस तय समय के बाद उनकी गलती निकली तो वह हर सजा के लिए तैयार रहेंगे।

यह भी पढ़ें : एक्साइज डिपार्टमेंट ने 25 शहरों के सर्राफा कारोबारियों को भेजे नोटिस, 7 नवंबर के बाद की सेल्स का हिसाब मांगा

ईमानदार लोगों का भरोसा जीतने की है यह लड़ाई

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लड़ाई ईमानदार लोगों का भरोसा जीतने के लिए है।
  • ये तकलीफ सिर्फ 50 दिनों के लिए है।
  • उन्‍होंने कहा, गंगा में चवन्नी नहीं डालते थे, आज नोट बहा रहे हैं।
  • बड़े-बड़े स्कैम करने वाले 4000 रुपए के लिए लाइन में लगे हैं।
  • कोई नोटबैन के फैसले पर सवाल नहीं उठा पा रहा है क्योंकि उसे बदनामी का डर है।
  • कोई आपके 500 रुपए में से 1 रुपए भी कम नहीं कर सकता।
  • काला धन रखने वालों की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा, आपके पास जो काला धन है वह कागज के टुकड़ों से ज्यादा कुछ नहीं है, इसलिए ज्यादा दिमाग न लगाएं।
  • कालाधन वाले अफवाह फैलाने में लगे हैं। लेकिन सरकार अभी शांत नहीं बैठेगी।
  • देश की आजादी के बाद से अब तक का कच्चा चिट्ठा खुलेगा। कालाधन वालों के पैसे बच नहीं पाएंगे।
  • उन्‍होंने कहा, कालाधन के खिलाफ ये अंतिम फैसला नहीं।

Latest Business News