A
Hindi News पैसा बिज़नेस पीएम मोदी ने बैंकिंग सेक्टर समेत इन सबका जताया आभार, कहा- डिजिटल पेमेंट कर आप भी बढ़ाइए इनका हौसला

पीएम मोदी ने बैंकिंग सेक्टर समेत इन सबका जताया आभार, कहा- डिजिटल पेमेंट कर आप भी बढ़ाइए इनका हौसला

पीएम मोदी ने कहा कि होम डिलिवरी सेवा में लगे लोगों से लेकर डॉक्टर, बैंकिंग सेक्टर में लगे लोगों के लिए सभी देशवासी डिजिटल पेमेंट को अपना कर हौसला बढ़ाएं

Pm Modi on mann ki baat digital payment - India TV Paisa Pm Modi on mann ki baat digital payment 

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने रविवार (29 मार्च 2020) को अपने मन की बात कार्यक्रम के 62वें संस्करण में कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगों के लिए हौसला बढ़ाने की अपील की। पीएम मोदी ने देशवासियों को कोरोना वारियर्स की मदद कैसे की जाए इसका भी मंत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा कि होम डिलिवरी सेवा में लगे लोगों से लेकर डॉक्टर, बैंकिंग सेक्टर में लगे लोगों के लिए सभी देशवासी डिजिटल पेमेंट को अपना कर हौसला बढ़ाएं और कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान दें। पीएम मोदी ने कहा लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट अपनाएं ताकि लोगों में कोरोना संक्रमण होने का खतरा कम किया जा सके। 

पीएम मोदी ने कहा कि 'आपने देखा होगा, बैंकिंग सेवाओं को सरकार ने चालू रखा है और बैंकिंग-क्षेत्र के लोग पूरे मन से इस लड़ाई का नेतृत्व करते हुए आपकी सेवा में मौजूद हैं। आज के समय, ये सेवा छोटी नहीं है।' पीएम मोदी ने कहा कि 'जरा सोचिये की आप lockdown के समय भी जो TV देश पा रहे हैं, घर में रहते हए जिस phone और internet का इस्तेमाल कर रहे हैं - उन सब को सुचारू रखने के लिए कोई न कोई अपनी जिंदगी खपा रहा है।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'कोरोना वायरस की इस जंग में हमारे आसपास ऐसे अनेक लोग हैं जो समाज के Real Hero हैं और इस परिस्थिति में भी सबसे आगे खड़े हैं। मुझे NarendraModi App पर बेंगलुरु के निरंजन सुधाकर हेब्बाले जी ने लिखा है कि ऐसे लोग Daily-Life Heroes हैं।'  

Latest Business News