A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिवाली से पहले प्रधानमंत्री ने देश को दिया एक बड़ा तोहफा, सभी घरों में 24 घंटे बिजली के लिए की सौभाग्‍य योजना की शुरुआत

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री ने देश को दिया एक बड़ा तोहफा, सभी घरों में 24 घंटे बिजली के लिए की सौभाग्‍य योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्‍होंने देश के सभी घरों में 24X7 बिजली उपलब्‍ध करवाने वाली योजना सौभाग्‍य की घोषणा की है

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री ने देश को दिया एक बड़ा तोहफा, सभी घरों में 24 घंटे बिजली के लिए की सौभाग्‍य योजना की शुरुआत- India TV Paisa दिवाली से पहले प्रधानमंत्री ने देश को दिया एक बड़ा तोहफा, सभी घरों में 24 घंटे बिजली के लिए की सौभाग्‍य योजना की शुरुआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्‍य) का तोहफा दिया है। इसके तहत देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी। सौभाग्‍य स्‍कीम सभी ग्रामीण परिवारों को कवर करेगी। ONGC के एक कार्यक्रम में उन्‍होंने देश के सभी घरों में 24X7 बिजली उपलब्‍ध करवाने वाली योजना सौभाग्‍य की घोषणा की है। मार्च 2019 तक देश के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्‍य है और इसके लिए राज्‍य सरकारों को तबतक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लेना होगा।

आपको बता दें कि सौभाग्‍य योजना के तहत कुल मिलाकर 16,320 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें से ग्रामीण परिवारों पर 14,025 करोड़ रुपए और शहरी परिवारों पर 2,295 रुपए का खर्च शामिल है। सबसे बड़ी बात है कि जिन सुदूर इलाकों तक बिजली नहीं पहुंचाई जा सकती वहां सोलर पावर पैक दिए जाएंगे। गरीबों को 5 एलईडी और पंखे के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

आपको बता दें कि सौभाग्‍य योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त में बिजली का कनेक्‍शन दिया जाएगा वहीं APL की श्रेणी में आने वालों को बिजली कनेक्‍शन 500 रुपए में दिया जाएगा जिसका भुगतान 10 महीने में 50 रुपए की मासिक किस्‍तों में किया जा जा सकता है। गरीबों की पहचान के लिए 2011 की जनगणना को आधार बनाया जाएगा। बिजली कनेक्‍शन देने के लिए गांवों में कैंप लगाए जाएंगे।

सौभाग्‍य योजना के लॉन्‍च का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

23 सितंबर को बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी घरों में सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 25 सितंबर को एक बड़ी योजना की घोषणा करेंगे। 25 सितंबर आरएसएस विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है।

सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 25 सितंबर को बड़ी योजना की घोषणा करेंगे। हालांकि उन्‍होंने योजना के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया था।

पिछले हफ्ते कैबिनेट मीटिंग में इस योजना पर भी चर्चा की गई थी। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना के बारे में कहा था कि, जब हम इस पर कोई निर्णय ले लेंगे उसके बाद इसके बारे में विस्‍तार से बताया जाएगा। सरकार देश में सभी गांवों को बिजलीयुक्‍त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और उसका लक्ष्‍य 2019 तक 24 घंटे सातों दिन बिजली उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है।

Latest Business News