नई दिल्ली। सरकार कोरोना से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च करने जा रही है। आज राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया। उनके मुताबिक ये रकम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हेल्थ सिस्टम को मजबूती देगी। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास उपकरणों की कमी नहीं होने दी जाएगी
प्रधानमंत्री के मुताबिक 15 हजार करोड़ रुपये से कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटी, पर्सनल प्रोटक्टिव उपकरण, आईसोलेशन बेड, वेंटिलेटर जैसे जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ लगातार संपर्क में है और उसके दिशा निर्देशों पर फैसले लिए जा रहे है।
प्रधानमंत्री का आज का फैसला काफी अहम है, दरअसल इससे साफ संकेत है कि आने वाले समय में देश में टेस्टिंग की संख्या काफी बढ़ाई जाएगी। सरकार टेस्टिंग से मिलने वाले किसी भी नतीजे के लिए खुद को पहले से तैयार रख रही है।
Latest Business News