A
Hindi News पैसा बिज़नेस PM Kisan Samman Nidhi Yojana: उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 4333 करोड़ रुपए

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 4333 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के किसानों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि जल्द ही उन्हें 4333.40 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: यूपी में 2 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 4333 करोड़ रुपए- India TV Paisa Image Source : PTI PM Kisan Samman Nidhi Yojana: यूपी में 2 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 4333 करोड़ रुपए

नोएडा: उत्तर प्रदेश के किसानों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि जल्द ही उन्हें 4333.40 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 216.67 लाख किसानों को यह पैसे वितरित किए जाएंगे। यूपी सरकार द्वारा इस संबंध में किसानों का डाटा भुगतान के लिए केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को हर साल 6000 रुपए, 2000 रुपए की तीन किस्तों में आर्थिक सहायता के लिए दिए जाते है। 

अभी तक सरकार किसानों को सम्‍मान निधि की 6 किस्‍तें जारी कर चुकी है। अब 7वीं किस्‍त 1 दिसंबर से जारी की जा रही है। लेकिन यदि आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और आपको इस बात का संशय है कि सम्‍माननिधि का पैसा आप तक पहुंचेगा कि नहीं, इसके लिएजरूरी है कि आप अपना नाम लाभार्थियों की सूची में पहले ही जाकर पता कर लें। आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

लिस्‍ट में अपना नाम जांचने के लिए आपको  'फार्मर कार्नर' टैब पर जाना होगाा यहां पर किसानों से जुड़ी कई सुविधाएं दी गई हैं।  किसानों को इसके लिए pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा। इसमें दिये गए ''फार्मर कार्नर'' वाले टैब में क्लिक करना होगा। जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं। इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है। इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिये भी मालूम कर सकते हैं।

ऐसे करें पंजीकरण

टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत करने का विकल्प दिया गया है। अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो भी इसकी जानकारी भी इसमें मिल जाएगी। अगर आपका आवेदन किसी डॉक्यूमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह कागजात ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं। अगर आप किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस बेवसाइट की मदद लेकर अपना नाम खुद जोड़ सकते हैं। 

अगर आपको कोई समस्या है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इन नंबरों पर करें संपर्क- 

  1. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  2. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
  3. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  4. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  5. पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन: 0120-6025109
  6. ई-मेल ID: pmkisan-ict@gov.in

किसानों को अबतक मिल चुकी है 6 किस्त

  1. पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
  2. पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
  3. पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी
  4. पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
  5. पीएम किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
  6. पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त से पैसा आना शुरू

READ: Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana: जानें किसे और कैसे मिलेगा फायदा

READ: खुशखबरी! किसानों के खाते में ट्रांसफर होने लगी 2000 रुपए की 7वीं किस्त, लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

READ: Free में बनवाएं अपने बच्चों का आधार कार्ड, जानें तरीका

Latest Business News