A
Hindi News पैसा बिज़नेस PM Awas योजना का लाभ पाने वालों में आपका नाम है शामिल? घर बैठे लें जानकारी

PM Awas योजना का लाभ पाने वालों में आपका नाम है शामिल? घर बैठे लें जानकारी

योजना के तहत लोगों को अपना घर पाने के लिए कर्ज दरों पर सब्सिडी दी जाती है। योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रों के लिए अलग अलग लिस्ट जारी की जाती है।

<p>जानिए लिस्ट में आपका...- India TV Paisa जानिए लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं

नई दिल्ली। अपना घर बनाना हर इंसान का सपना होता है, हालांकि महंगाई बढ़ने के साथ साथ गरीबों के लिए ये सपना सपना ही रह जाता है। इसे देखते हुए मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना की शुरुआत की थी, जिसमें लोगों को उनके घर का सपना पूरा करने के लिए मदद दी जाती है। इस योजना को 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अगर आपने भी योजना के तहत अर्जी दी है तो आप बेहद आसान तरीके से जांच सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिला है या नहीं।  

PMAY (शहरी) 2021 लिस्ट में कैसे देखे नाम

  1. Pmaymis.gov.in पर जाएं
  2. ‘select beneficiary’ पर क्लिक करें, और ड्रॉप डाउन लिस्ट में ‘search by name’ का चुनाव करें
  3. अपने आधार नंबर की जानकारी दें
  4. अगर आपका आधार नंबर डेटाबेस में मौजूद है, तो आपको लाभ पाने वालों की जानकारी मिल जाएगी।

PMAY (ग्रामीण) 2021 लिस्ट में कैसे देखे नाम

  1. https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर जाएं
  2. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी दें और submit पर क्लिक करें
  3. अगर लाभपाने वालों की लिस्ट में दिया गया रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल होगा तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी
  4. अगर रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना जानकारी चाहते हैं तो ‘advanced search’ पर क्लिक करें
  5. क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको नाम, बीपीएल नंबर, सेंक्शन ऑर्डर आदि की जानकारी देनी होगी, अगर लिस्ट में नाम होगा तो वो सामने आ जाएगा।

जानिए कैसे करें आवेदन 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना सभी लोगों को अपना पक्का घर देने के मकसद के साथ तैयार की गई है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप तैयार की है। आइए जानतें हैं एप के जरिए कैसे करें आवेदन - 

  • गूगल प्ले स्टोर से प्रधानमंत्री आवास योजना की एप को  डाउनलोड करें। 
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें रजिस्‍टर करें। 
  • यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा। 
  • ओटीपी से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भरें। 

क्या मिलते हैं लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) आपको अपना घर बनाने के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है। पीएमएवाई-जी में आप छह लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं। अगर आपको घर बनाने के लिए इससे ज्यादा रकम चाहिए तो आपको उस अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर से लोन लेना होगा। 

यह भी पढ़ें:  आधार का हुआ है गलत इस्तेमाल? इस आसान तरीके से करें चेक

यह भी पढ़ें: इन लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए लिस्ट में कौन हैं

Latest Business News