A
Hindi News पैसा बिज़नेस 10 लाख में Delhi-NCR का प्लॉट, एयरपोर्ट के पास की जमीन के लिए अथॉरिटी की स्कीम

10 लाख में Delhi-NCR का प्लॉट, एयरपोर्ट के पास की जमीन के लिए अथॉरिटी की स्कीम

Plot Scheme 2021: अगर आप दिल्ली के निकट सबसे तेजी से बढ़ते शहर ग्रेटरनोएडा में अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है।

Plot scheme 2021, Plot scheme 2021 noida, Plot scheme 2021 yamuna expressway, Plot scheme 2021 apply- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Delhi-NCR में नए एयरपोर्ट के पास मात्र 10 लाख में जमीन खरीदने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Greater Noida Plot Scheme 2021: अगर आप दिल्ली के निकट सबसे तेजी से बढ़ते शहर ग्रेटरनोएडा में अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट से जुड़ी स्कीम पेश कर दी है। प्राधिकरण ने यहां कुल 440 प्लॉट लॉन्च किए हैं, जिनमें 345 प्लॉट को सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं 76 प्लॉट किसानों के लिए आरक्षित हैं। यहां सबसे छोटा प्लॉट 60 वर्ग मीटर का है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये रखी गई है।

इन प्लॉट के लिए 30 मार्च तक अप्लाई किया जा सकता है। आवासीय योजना में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। 5 मई को  इन प्लॉट के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। आवेदन के लिए 10 फीसद रकम देनी होगी, जबकि ड्रॉ में नाम नहीं आने पर पैसे कुछ दिनों के भीतर वापस हो जाएंगे।  

क्या है खासियत 

यहां प्लॉट लेना वाकई में काफी फायदेमंद हो सकता है। ग्रेटर नोएडा में एक नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट आकार ले रहा है। यहां से एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 15 मिनट की है। वहीं लोकप्रिय बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट भी यहां से थोड़ी ही दूरी पर है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे के निकट ही फिल्म सिटी भी प्रस्तावित है। 

ये है प्लॉट के साइज

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की इस योजना में 60 वर्ग मीटर, 90, 120, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड शामिल हैं। 

कितनी है आवेदन  राशि

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने हर प्लॉट साइज के लिए अलग अलग आवेदन राशि तय की है। आइए जानते हैं कि किस प्लाट के लिए कितनी आवेदन राशि है। 

प्लॉट  आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि अन्य के लिए आवेदन राशि
60 वर्ग मीटर 50,600 रुपये 1,01,200 रुपये
90 वर्ग मीटर  75,900 रुपये  1,51,800 रुपये
120 वर्ग मीटर 1,01,200 रुपये  2,02,400 रुपये
300 वर्ग मीटर 2,48,250 रुपये  4,96,500 रुपये
500 वर्ग मीटर 4,13,750 रुपये  8,27,500 रुपये 
1000 वर्ग मीटर 8,27,500 रुपये 1,65,5000 रुपये 
2000 वर्ग मीटर 1,65,500 रुपये  3,31,000 रुपये
4000 वर्ग मीटर 3,31,000 रुपये   6,62,000 रुपये 

Latest Business News