सिरसा: बलात्कार की सजा में जेल गए बाबा राम रहीम को लेकर कई खुलासे हो रह हैं। शुक्रवार को जांच एजेंसियों ने राम रहीम के डेरा की तलाशी की जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। कुछ जानकारी डेरा के बाहर भी मिली है, डेरा सच्चा सौदा से सटे मार्केट में ऐसी करेंसी मिली है जिसे देखकर सब हैरान है, प्लास्टिक की करेंसी पर डेरा सच्चा सौदा की छपाई हुई है, करेंसी देखकर लग रहा है कि डेरा की तरफ से इसे चलाया जाता था। शुक्रवार को राम रहीम की प्लास्टिक करेंसी की तस्वीरें सामने आई हैं।
जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें 10 रुपए का प्लास्टिक का सिक्का दिख रहा है जो हल्के कॉपर कलर का है, इसके अलावा एक रुपए का प्लास्टिक का सिक्का भी नजर आ रहा है जो नीले रंग का है। प्लास्टिक की ये करेंसी डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से सटी मार्केट में देखने को मिली है।
अभी डेरा के कई कमरों की तलाशी होना बाकी है, जांच एजेंसियों ने एहतिआत के तौर पर फोरेंसिंक टीम को भी बुला लिया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डेरा की तलाशी से राम रहीम को लेकर कई और खुलासे हो सकते हैं। सीबीआई अदालत ने पिछले महीने राम रहीम को बलात्कार का दोषी पाया था और दो अलग-अलग मामलों में उसे 20 साल की उम्रकैद की सजा दी गई है।
Latest Business News