नई दिल्ली। देश में बदलाव लाने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी कमर कस ली है। इसी मुहीम के तहत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश में बदलाव लाने के लिए लोगों से विचार आमंत्रित किए हैं। सरकार के आयात में कमी लाने के प्रयास तथा देश को आत्म निर्भर बनाने के अभियान के बीच गोयल ने लोगों से विचार मांगे हैं।
पीयूष गोयल के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मंत्री पीयूष गोयल से जुड़िये और अपने विचार साझा कीजिए। देश में बदलाव लाने की यात्रा का हिस्सा बनें। इसके लिए लोगों को पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म भरने की जरूरत होगी।
अपने विचार या सुझाव देने के लिए फॉर्म में नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर खाता साझा करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए पिछले महीने कहा था कि कोरोना वायरस संकट ने भारत को आत्म निर्भर बनने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी क्षमता के दम पर, अपने तरीके से आगे बढ़ना है और इसके लिए एक ही रास्ता है और वह है आत्मनिर्भर भारत।
Latest Business News