नयी दिल्ली। विभिन्न कारोबार से जुड़ा पीरामल एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर प्रतिभूति जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। पीरामल एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में सुरक्षित, रेटिंग वाला, सूचीबद्ध, विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) निजी नियोजन आधार पर जारी करने को मंजूरी दे दी है। एनसीडी को एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के थोक बांड बाजार में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। पीरामल समूह औषधि, वित्तीय सेवा, रीयल एस्टेट, ग्लास पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है।
Latest Business News