Jio Platforms को मिला एक और निवेशक, 11367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी PIF
Jio Platforms ने पिछले 9 हफ्तों के दौरान निवेशकों से 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की Jio Platforms को दसवां निवेशक मिल गया है। कंपनी ने आज शेयर बाजार को जानकारी दी है कि साउदी अरब की वेल्थ फंड PIF जियो में 11367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक इस निवेश से वेल्थ फंड जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इस डील के साथ जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये हो गई है। वहीं एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई।
RIL के मुताबिक Jio Platforms ने पिछले 9 हफ्तों के दौरान निवेशकों से 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लिए हैं। अब तक कुल 10 निवेशक जियो में निवेश कर चुके हैं। हाल ही में आरआईएल ने जियो प्लेटफार्म्स में 6,441.3 करोड़ रुपये में 1.32 प्रतिशत हिस्सेदारी टीपीजी और एल कैटरटॉन को बेची थी।
जियो प्लेटफार्म्स में निवेश का सिलसिला 22 अप्रैल से शुरू हुआ था ।सबसे पहले फेसबुक ने 22 अप्रैल को जियो प्लेटफार्म्स में 43,574 करोड़ रुपये में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इस सौदे के कुछ दिनों बाद दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी निवेशक कंपनी सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफार्म्स में 5,665.75 करोड़ रुपये में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसके बाद अमेरिका स्थित विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने आठ मई को जियो प्लेटफार्म्स में 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। वैश्विक इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने 17 मई को कंपनी में 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। इसके बाद अमेरिकी इक्विटी निवेशक केकेआर ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। पांच जून को अबु धाबी के सावरेन संपत्ति कोष मुबाडला और निजी निवेश कंपनी सिल्वर लेक ने भी निवेश किया था। मुबाडला ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि सिल्वरलेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.93 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिये 4,546.80 करोड़ रुपये का और नया निवेश किया। इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक द्वारा कुल निवेश 10,202.55 करोड़ रुपये और कुल हिस्सेदारी 2.08 प्रतिशत हो गयी। अबु धाबी निवेश प्राधिकरण (एआईडीए) ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश किया।