A
Hindi News पैसा बिज़नेस PhonePe ने BharatPe के खिलाफ याचिका वापस ली, नया मुकदमा करेगी

PhonePe ने BharatPe के खिलाफ याचिका वापस ली, नया मुकदमा करेगी

बयान में कहा गया है कि सुनवाई के दौरान अदालत ने भी यह निष्कर्ष दिया कि रेजिलिएंट इनावेशंस का चिह्न पोस्टपे देखने में पूरी तरह फोनपे जैसा ही दिखता है।

PhonePe ने BharatPe के खिलाफ याचिका वापस ली, नया मुकदमा करेगी- India TV Paisa Image Source : PHONEPE/BHARATPE PhonePe ने BharatPe के खिलाफ याचिका वापस ली, नया मुकदमा करेगी

नई दिल्ली: वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी फोनपे ने भारतपे के बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) पोस्टपे मंच के खिलाफ अपनी याचिका को वापस ले लिया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि इसमें फोनपे के ट्रेडमार्क का कथित तौर पर उल्लंघन किया गया है। फोनपे ने कहा है कि वह इस मामले में नया मुकदमा दायर करेगी। 

फोनपे ने शुक्रवार देर रात बयान में कहा कि उसने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर भारतपे का परिचालन करने वाली रेजिलिएंट इनोवेशंस को उसके पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने और चिह्न ‘पोस्टपे/पोस्टपे’ का इस्तेमाल करने से रोकने की अपील की थी। 

बयान में कहा गया है कि सुनवाई के दौरान अदालत ने भी यह निष्कर्ष दिया कि रेजिलिएंट इनावेशंस का चिह्न पोस्टपे देखने में पूरी तरह फोनपे जैसा ही दिखता है। फोनपे ने कहा कि अदालत द्वारा दिए गए कुछ निष्कर्षों को पूरा करने के लिए इस याचिका को वापस लिया जा रहा है। हालांकि, उसे नया मुकदमा दायर करने की छूट होगी।

Latest Business News