नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने अपने लोकप्रिय ब्रांड विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा का मैन्युफैक्चरिंग तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, भारत सरकार ने पैरासिटामोल, फेनिलेफ्राइन और कैफीन की निश्चित खुराक के मिश्रण वाली दवाओं पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद हमने इसकी बिक्री और उत्पादन पर रोक लगा दी है।
कोरेक्स के बाद विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा बंद
प्रॉक्टर एंड गैंबल ने कहा, हमारा उत्पाद विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा अधिसूचना के दायरे में आता है। हमने विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा का विनिर्माण और इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी है। सोमवार को प्रमुख दवा कंपनी फाइजर और अबॉट ने अपनी खांसी की लोकप्रिय दवा, क्रमश: कोरेक्स और फेंसेडिल की बिक्री बंद कर दी है। दोनों कंपनियों ने हालांकि, कहा कि वे प्रतिबंध के असर से निपटने के लिए हर तरह के विकल्प की तलाश कर रही हैं।
करीब 350 दवाइयों सरकार ने लगाया प्रतिबंध
अंग्रेजी दवाइयों के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान को देखते हुए सरकार ने लगभग 350 दवा मिश्रणों (कंबिनेशन) की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इन दवाओं में सामान्य तौर पर प्रयोग होने वाले दर्द निवारक निमूसलाइड, पैरासिटामोल, सिट्राजिन सहित खांसी की दवा कोरेक्स सिरप अन्य मिश्रण शामिल हैं। प्रतिबंध के कारण प्रॉक्टर एंड गैंबल के शेयर में मंगलवार को 2 फीसदी के आसपास गिरावट दर्ज की गई।
Latest Business News