A
Hindi News पैसा बिज़नेस लॉकडाउन का काम पर असर नहीं, एक हफ्ते में बांटा 11000 करोड़ रुपये का कर्ज: PFC

लॉकडाउन का काम पर असर नहीं, एक हफ्ते में बांटा 11000 करोड़ रुपये का कर्ज: PFC

PFC ने 31 मार्च को ही 5300 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे

<p>Power Finance Corporation</p>- India TV Paisa Image Source : Power Finance Corporation

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन यानि पीएफसी ने बिजली क्षेत्र की परियोजनाओं को ‘लॉकडाउन’ के पहले सप्ताह के दौरान 31 मार्च तक 11,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। कंपनी का दावा है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये जारी देशव्यापी बंद से उसका काम प्रभावित नहीं हुआ है। उसने अकेले 31 मार्च को ही 5,300 करोड़ रुपये वितरित किये। पीएफसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा ने बुधवार को कंपनी के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि बंद के दौरान एक सप्ताह में हमने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किये। सप्ताह के अंतिम दिन 31 मार्च को हमने 5,300 करोड़ रुपये आबंटित किये जो उल्लेखनीय उपलब्धि है।

साथ ही उन्होंने लिखा है कि बंद के कारण पीएफसी का कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है और हर कोई सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली का उपयोग कर घर से काम कर अपना योगदान दे रहा है। यह बिना टीम भावना के संभव नहीं है जिसे पीएफसी के कर्मचारियों ने दिखाया है। चेयरमैन के अनुसार पीएफसी के प्रत्येक कर्मचारी के योगदान के बिना यह संभव नहीं था जिन्होंने छुट्टियों के दिन के साथ रात में भी काम किया। पीएफसी बिजली मंत्रालय के अधीन है और बिजली क्षेत्र की परियोजनाओं को कर्ज देती है।

Latest Business News