A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना पर सरकारी कंपनियों के साथ पेट्रोलियम मंत्री की बैठक, तेल उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा

कोरोना पर सरकारी कंपनियों के साथ पेट्रोलियम मंत्री की बैठक, तेल उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा

पेट्रोलियम मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी कंपनियों के साथ बैठक की

<p>petroleum minister</p>- India TV Paisa Image Source : PTI petroleum minister

नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को अपने मंत्रालयों के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक कोरोना वायरस महामारी के बीच स्थिति का जायजा लेने के लिये हुई। सूत्रों के अनुसार मंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में ओएनजीसी, गेल, सेल, आरआईएनएल, एनएमडीसी, मॉयल और केआईओसीएल समेत अन्य उपक्रमों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति, रिफाइनरियों के परिचालन और महत्वपूर्ण इस्पात संयंत्रों के कामकाज की समीक्षा की गई। तेल मंत्री ने कंपनियों से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। एक सूत्र ने बताया कि मंत्री मंगलवार को घर से काम कर रहे थे।

प्रधान ने कोरोना वायरस संक्रमण से कर्मर्चारियों और उनके परिजनों के बचाव के लिये प्रबंधन की तरफ से उठाये जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी दी। मंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कर्मचारियों और उनके परिजनों को जरूरी सामानों का उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित नहीं हो। साथ ही उन्होंने कंपनी प्रमुखों को संयंत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।

Latest Business News