नई दिल्ली। संयुक्त नागा परिषद (UNC) की अनिश्चितकालीन बंद से भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 300 रुपए और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 2 हजार रुपए तक पहुंच गई है। साथ ही, अन्य जरूरी चीजों की कीमतें भी कई गुना बढ़ गई है।
RBI की आम आदमी से अपील, घबराएं नहीं, सिस्टम में छोटे नोटों की पर्याप्त नकदी मौजूद
काला बाजारी से लगी कीमतों में आग
- गुरुवार को मणिपुर के चीफ सेक्रेटरी ओइनम नबाकिशोर ने बताया कि यहां पेट्रोल-डीलज की काला बाजारी जोरों पर है।
- प्रवाभित इलाकों में पेट्रोल 300 रूपए लीटर मिल रहा है।
- नबाकिशोर ने बताया कि असम में खटखटी बॉर्डर पर डेढ़ सौ टैंकर लदे खड़े हैं।
- ड्राइवरों को अंदर आने की इजाजत नहीं है।
- 1800 ट्रक लकड़ी, लोहा, तेल वगैरह लादे नागालैंड के माओ गेट पर खड़े हैं। सड़कों से स्कूली तथा अन्य वाणिज्यक वाहन भी नदारद रहे।
- काला बाजार में रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 2000 रुपए तक पहुंच गई है।
राहत की बात : अब नहीं होगी नोटों की किल्लत, नासिक प्रेस ने RBI को सौंपी 500 के नए नोटों की पहली खेप
इसलिए कीमतों में आई तेजी
- एकतरफ जहां UNC की आर्थिक नाकेबंदी की वजह से यहां जरूरी सामानों की किल्लत हो गई है।
- स्थानीय जनजीवन पर बुरी तरह से प्रभाव हो गया है। राज्य में स्कूल वाहनों के न चलने से अधिकतर शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। दोनों उपमंडल के लोगों ने भी तुरंत उपमंडल को जिला बनाने की मांग की।
- जिरिबाम जिला मांग समिति(जीडीडीसी) ने भी इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग पर गत सात नवंबर से दोनों उपमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की है।
तस्वीरों में देखिए डीजल हैचबैक कार
Diesel Hatchback
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News