शुक्रवार के बाद पेट्रोल पंप पर नहीं चलेगा 500 रुपए का पुराना नोट, जारी हुआ नया आदेश
पेट्रोल पंप और हवाई टिकट के लिए बंद हो चुके पुराने 500 रुपए के नोटों का इस्तेमाल अब 2 दिसंबर के बाद नहीं किया जा सकता है।
नई दिल्ली। पेट्रोल पंप और हवाई टिकट के लिए बंद हो चुके पुराने 500 रुपए के नोटों का इस्तेमाल अब 2 दिसंबर के बाद नहीं किया जा सकता है। RBI की ओर जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक हवाई टिकटों की खरीद और पेट्रोल पंपों पर 500 रुपए के पुराने नोट पूर्व घोषित तारीख 15 दिसंबर के बजाय दो दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : पुराने 500 और 1000 के नोट से जमा नहीं होंगे बीमा प्रीमियम, बीमा नियामक ने जारी किया स्पष्टीकरण
इन जगहों पर अभी भी चलेंगे पुराने 500 रुपए के नोट
- आपको बता दें कि अब 15 दिसंबर तक सरकारी अस्पतालों, मेडिकल स्टोर, बिजली-पानी बिल, ट्रेन और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग पर बंद हो चुके 500 रुपए के पुराने नोट चलाने की इजाजत है
- और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फीस और सहकारी स्टोर पर बंद हो चुके 500 रुपए के पुराने नोट चलाने की इजाजत दी है।
तस्वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्तेमाल
Paytm
25 तारीख से पूरी तरह बंद हुए 1000 रुपए के नोट
- 1000 रुपए के पुरानेे नोट 24 नवंबर की आधी रात से चलनेे बंद हो गए।
- इन्हें केवल बैंकों और पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में जमा करवाया जा सकता है।
- पुराने नोटों के इस्तेमाल के लिए मिली छूट की किसी भी श्रेणी में 1000 का नोट अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Cash Crunch: नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों को बड़ा झटका, एक बार में नहीं निकाल पाएंगे पूरी सैलरी
सरकार ने छात्रों को नोटबंदी के दौर में दी राहत
- केंद्र सरकार ने नोटबंदी के इस दौर में छात्रों को बड़ी राहत दी है।
- छात्र फीस के तौर पर सरकारी कॉलेजों और स्कूल की फीस का भुगतान पुराने 500 के नोट से कर सकेंगे।
अब बैंकों में भी नोट नहीं होंगे एक्सचेंज
- सरकार ने स्पष्ट किया है कि 24 नवंबर के बाद से बैंकों में अब पुराने नोट एक्सचेंज नहीं किए जा सकेंगे।
- अभी तक कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में जाकर 4,500 रुपए तक के पुराने नोट बदलवा सकता था।
- जिन लोगों के बैंक अकाउंट नहीं है उन्हें नए खाते खुलवाने को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक्सचेंज पर रोक लगाई है।
यहां भी मिली सुविधा - विदेशी नागरिक हर हफ्ते 5,000 रुपए तक की राशि एक्सचेंज करवा सकेंगे।
- प्रीपेड मोबाइल के टॉप अप के लिए भी 500 का पुराना नोट इस्तेमाल किया जा सकता है।
- टोल प्लाजा पर 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे 500 के पुराने नोट।