A
Hindi News पैसा बिज़नेस जनता को मिली थोड़ी राहत, लगातार 11वें दिन घटी पेट्रोल की कीमत, डीजल भी सस्ता

जनता को मिली थोड़ी राहत, लगातार 11वें दिन घटी पेट्रोल की कीमत, डीजल भी सस्ता

पेट्रोल की बात करें तो पिछले 11 दिनों से लगातार इसकी कीमत घट ही रही है जबकि डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन कटौती दर्ज की गई।

Petrol prices continue to tumble for 11th straight day | PTI- India TV Paisa Petrol prices continue to tumble for 11th straight day | PTI

नई दिल्ली: ईंधन के बढ़े दामों से परेशान देशवासियों को बीते कुछ दिनों में राहत ही मिली है। पेट्रोल की बात करें तो पिछले 11 दिनों से लगातार इसकी कीमत घट ही रही है जबकि डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन कटौती दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक दिन पहले के मुकाबले रविवार को 40 पैसे घटकर 80.05 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का भाव 33 पैसे घटकर 74.05 रुपये प्रति लीटर हो गया।  आपको बता दें कि ईंधन की बढ़ती कीमतों ने सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच रखी हैं।

कोलकाता में पेट्रोल का दाम एक दिन पहले के मुकाबले 39 पैसे घटकर 81.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 33 पैसे घटकर 75.90 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 39 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 85.54 रुपये लीटर हो गया। और डीजल का भाव 35 पैसे घटकर 77.61 रुपये लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 42 पैसे घटकर 83.18 रुपये लीटर हो गई और डीजल 35 पैसे की कमी के साथ 78.29 रुपये लीटर बिकने लगा।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आईसीई पर बेंट क्रूड का दाम इस महीने की शुरुआत में चार साल के ऊंचे स्तर पर चला गया था जिसके बाद दाम में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है। इस सप्ताह आईसीई पर बेंट क्रूड का दिसंबर सौदा पिछले सत्र के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 77.68 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Latest Business News