A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल हुआ 58 पैसे महंगा, डीजल की कीमतों में 31 पैसे की कटौती

पेट्रोल हुआ 58 पैसे महंगा, डीजल की कीमतों में 31 पैसे की कटौती

गुरुवार देर रात से पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 64.15 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे का इजाफा, 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल- India TV Paisa पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे का इजाफा, 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल

नई दिल्‍ली। गुरुवार देर रात से पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 64.15 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमतें 31 पैसे प्रति लीटर कम की गई है। संशोधित दरें आज रात से लागू हो गई हैं। दरों में इस बदलाव के साथ, दिल्ली में एक लीटर डीजल के दाम 52.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 31 अगस्त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल 3.38 रुपए और डीजल 2.68 रुपए महंगा किया था।

ये भी पढ़े: पेट्रोल की कीमत में एक रूपए की कटौती, दो रूपए प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल 
अगस्त  महीने में बार कम हुए थे पेट्रोल-डीजल के दाम
31 अगस्त के पहले तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 2 बार तेल के दाम घटाए थे। तेल कंपनियों ने 31 जुलाई को दाम घटाए थे, जो एक अगस्त से लागू हुए थे इसके अलावा 15 अगस्त को पेट्रोल डीजल के दाम घटाए थे। अगस्त में पेट्रोल 3.42 रुपए और डीजल 3.01 रुपए सस्ता हो चुका है।
पेट्रोल के नए रेट (रुपए प्रति लीटर)
शहर
पहले रेट
नए रेट
दिल्ली
63.47
64.15
कोलकाता
66.84
67.42
मुंबई
68.40
68.98
चेन्नई
63.02
63.60
डीजल के नए रेट (रुपए प्रति लीटर)
शहर
पहले रेट
नए रेट
दिल्ली
52.94
52.63
कोलकाता
55.15
54.84
मुंबई
58.48
58.17
चेन्नई
54.43
54.12

Latest Business News