Petrol 30 पैसा और diesel 28 पैसा प्रति लीटर हुआ महंगा, ऑल-टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंचे भाव
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.41 रुपये से बढ़कर 83.71 रुपये और डीजल की कीमत 73.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये और डीजल 80 रुपये से ऊपर बिक रहा है।
नई दिल्ली। सोमवार को पेट्रोल का दाम 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 28 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच यह लगातार छठवां दिन है, जब घरेलू बाजार में ईंधन के दाम में वृद्धि की गई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.41 रुपये से बढ़कर 83.71 रुपये और डीजल की कीमत 73.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये और डीजल 80 रुपये से ऊपर बिक रहा है।
बनेगा नए ऑल टाईम हाई का रिकॉर्ड
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का दाम जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे लगता है कि जल्द ही ईंधन का रिटेल भाव अपने ऑल टाईम हाई के रिकॉर्ड को तोड़कर एक निया रिकॉर्ड बनाएगा। दिल्ली में पेट्रोल का मौजूदा भाव अपने ऑल टाईम हाई से केवल 29 पैसे दूर है। 4 अक्टूबर, 2018 को यहां पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर था। इसी प्रकार अन्य शहरों में भी पेट्रोल का दाम अपने ऑल टाईम हाई के करीब पहुंच चुका है। 4 अक्टूबर, 2018 को मुंबई में पेट्रोल का ऑल टाईम हाई भाव 91.3 रुपये था। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का ऑल टाईम भाव 4 अक्टूबर, 2018 को 87.3 रुपये और 85.8 रुपये प्रति लीटर था।
34% महंगा हुआ ब्रेंट क्रूड
कोविड-19 वैक्सीन के जल्द बाजार में आने और इसकी वजह से दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग में सुधार की संभावना के चलते ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 34 प्रतिशत तक उछाल आ चुका है। 30 अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 36.9 डॉलर प्रति बैरल था, जो 4 दिसंबर को बढ़कर 49.5 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया।
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
दिल्ली में आज 7 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम कल के भाव 83.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 83.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। यानी 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल के दाम कल के भाव 73.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यानी 26 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है।
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल के दाम कल मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 90.34 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 80.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के भाव 29 पैसे बढ़कर 85.19 रुये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 79.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।
तेल मार्केटिंग कंपनियां दैनिक आधार पर करती हैं समीक्षा
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरशन लि. (एचपीसीएल) पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा बेंचमार्क इंटरनेशनल ऑयल प्राइस और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार प्रतिदिन करती हैं।