A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल 80 रुपए के भी पार हुआ और डीजल रिकॉर्ड स्तर पर, फिर से पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने का मुद्दा उठा

पेट्रोल 80 रुपए के भी पार हुआ और डीजल रिकॉर्ड स्तर पर, फिर से पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने का मुद्दा उठा

सोमवार को मुंबई में पेट्रोल का भाव 80.10 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है जो अगस्त 2014 के बाद सबसे अधिक भाव है। दिल्ली में भी पेट्रोल का भाव 40 महीने के ऊपरी स्तर पर है

Petrol price- India TV Paisa Petrol price rose to above Rs 80 per litre, पेट्रोल का दाम 80 रुपए के पार

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने 40 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को मुंबई में पेट्रोल का भाव 80.10 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है जो अगस्त 2014 के बाद सबसे अधिक भाव है। दिल्ली में भी पेट्रोल का भाव 40 महीने के ऊपरी स्तर पर है, सोमवार के लिए दिल्ली में भाव 72.33 रुपए प्रति लीटर है, वहीं कोलकाता में भाव 74.94 रुपए और चेन्नई में 74.91 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

डीजल का भाव नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

डीजल की बात करें तो इसके दाम तो रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं। सोमवार को दिल्ली में डीजल का दाम 63.01 रुपए, कोलकाता में 65.67 रुपए, मुंबई में 67.10 रुपए और चेन्नई में 66.44 रुपए प्रति लीटर है। देश में सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में है जहां डीजल का दाम 68.46 रुपए है, इसके अलावा केरल के त्रिवेंद्रम में भी भाव 68.40 रुपए और छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाव 68.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

GST के दायरे में लाने की मांग

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने का मुद्दा एक बार फिर से उठने लगा है। रविवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाया जाए और इस मुद्दे पर केंद्र के साथ राज्यों की सहमति जल्द बन सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र को उम्मीद है कि GST परिषद में इसको लेकर जल्द सहमति बन जाएगी। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के लिए पेट्रोलियम मंत्री ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों को वजह बताया। 

Latest Business News