A
Hindi News पैसा बिज़नेस Paisa Quick: दिल्‍ली में पेट्रोल 96 पैसा और डीजल 53 पैसा लीटर हुआ महंगा, दिल्‍ली सरकार ने बढ़ाया वैट

Paisa Quick: दिल्‍ली में पेट्रोल 96 पैसा और डीजल 53 पैसा लीटर हुआ महंगा, दिल्‍ली सरकार ने बढ़ाया वैट

दिल्‍ली में वैट बढ़ने के बाद मंगलवार से पेट्रोल 96 पैसा प्रति लीटर और डीजल 53 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Paisa Quick: दिल्‍ली में पेट्रोल 96 पैसा और डीजल 53 पैसा लीटर हुआ महंगा, दिल्‍ली सरकार ने बढ़ाया वैट- India TV Paisa Paisa Quick: दिल्‍ली में पेट्रोल 96 पैसा और डीजल 53 पैसा लीटर हुआ महंगा, दिल्‍ली सरकार ने बढ़ाया वैट

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मंगलवार से पेट्रोल 96 पैसा प्रति लीटर और डीजल 53 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया है। ऐसा राज्‍य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट (स्‍थानीय बिक्री कर) बढ़ाने के बाद हुआ है।

दिल्‍ली सरकार ने सोमवार की रात पेट्रोल पर वैट 25 से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है,‍ जिसकी वजह से पेट्रोल के रिटेल भाव में 96 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी प्रकार डीजल पर वैट 16.6 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किया गया है, जिसके परिणामस्‍वरूप इसकी रिटेल कीमत 53 पैसा प्रति लीटर बढ़ गई है। डीजल पर 0.25 पैसा प्रति लीटर पॉल्‍यूशन सेस भी लगाया गया है। वैट वृद्धि के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल की नई कीमत 59.99 रुपए प्रति लीटर होगी, जो कि पहले 59.03 रुपए थी। इसी प्रकार डीजल की नई कीमत 44.71 रुपए प्रति लीटर होगी, जो कि पहले 44.18 रुपए प्रति लीटर थी।

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

IndiaTV Paisa

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

Facts of Crude oil

डेलीऑब्जेक्ट्स ने यूनिलेजर और अन्य से 9 करोड़ रुपए जुटाए 

मोबाइल फोन एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी डेलीऑब्जेक्ट्स ने रोनी स्क्रूवाला प्रवर्तित यूनिलेजर और अन्य से 9 करोड़ रुपए जुटाए हैं। अभी सिर्फ ऑनलाइन ब्रांड डेलीऑब्जेक्ट्स द्वारा इस राशि का इस्तेमाल छोटी रिटेल दुकानें खोलने और प्रमुख रिटेलरों से गठजोड़ के लिए किया जाएगा। वित्तपोषण के इस दौर में रेडबस के सह संस्थापक फनींद्र सामा तथा लेंसकार्ट के सीईओ और सह संस्थापक पीयूष बंसल भी शामिल थे।

फ्लिपकार्ट ने किया बच्चों की परवरिश से जुड़े सोशल नेटवर्क टाइनीस्टेप में निवेश 

बच्चों की परवरिश से जुड़े सोशल नेटवर्क, टाइनीस्टेप ने आज कहा कि उसे फ्लिपकार्ट से शुरुआती वित्तपोषण मिला है। टाइनीस्टेप ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु की स्टार्टअप इस कोष का उपयोग उत्पाद विकास, अपनी टीम को मजबूत बनाने आदि के लिए करेगी। कंपनी ने कहा कि कोष का उपयोग कंपनी की वृद्धि और यूजर्स के साथ संबंध बढ़ाने के लिए किया जाएगा। टाइनीस्टेप एक मोबाइल एेप है, जो बच्चों के माता-पिता को एक दूसरे के साथ संवाद करने आदि में मदद करता है।

Latest Business News