दिल्ली में 73 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हुआ Petrol का भाव, जानिए आज का रेट
देश की राजधानी में पेट्रोल फिर 73 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर बिकने लगा है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी में पेट्रोल फिर 73 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर बिकने लगा है। इससे पहले 8 मई को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73 रुपये प्रति लीटर था। पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
तेल विपणन कंपनियों ने पूरे देश में पेट्रोल के दाम में वृद्धि की है, हालांकि डीजल के दाम रविवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.03 रुपये, 75.39 रुपये, 78.69 रुपये और 75.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी यथावत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर रहे। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 72.37 रुपए और डीजल 65.34 रुपए प्रति लीटर और गुरुग्राम में पेट्रोल 72.89 रुपए और डीजल 65.43 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में क्रमश: चार पैसे, 13 पैसे, नौ पैसे और 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जबकि इससे पहले शनिवार को चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में क्रमश: नौ पैसे, 13 पैसे, नौ पैसे और 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद देश में आगे भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की संभावना बनी हुई है। पिछले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के सिंतबर अनुबंध का भाव 64.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि इस सप्ताह के आखरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 66.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर तक उछला।