नई दिल्ली। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल में 12 पैसे की कटौती की है। बदली हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी। दिल्ली में आज रात से एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 66.10 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, कटौती के बाद डीजल की कीमत 54.57 रुपए प्रति लीटर रह जाएंगी।
तस्वीरों में देखिए इंडियन ऑयल से जुड़े रोचक तथ्य
IOC
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
टैक्स को मिलाकर 17 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल की बात करें तो दिल्ली में सभी टैक्स को मिलाकर 17 पैसे महंगा हुआ है। अभी राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 65.93 रुपए है जो कि बढ़कर 66.10 रुपए हो जाएगी। दूसरी ओर सभी टैक्स को मिलाकर दिल्ली में डीजल 14 पैसे सस्ता होगा। फिलहाल डीजल 54.71 रुपए प्रति लीटर है जो कि आधी रात को घटकर 54.57 रुपए प्रति लीटर रह जाएगी।
पेट्रोल की कीमतों में इसलिए हुई बढ़ोतरी
बीते 15 दिनों के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 7.38 फीसदी की तेजी आई है। 14 नवंबर को भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी जो कि 29 नवंबर को बढ़कर 45.23 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई। कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। गौरलतब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं।
Latest Business News