A
Hindi News पैसा बिज़नेस 78 रुपए के नीचे आया पेट्रोल, आगे और सस्ता होने की उम्मीद

78 रुपए के नीचे आया पेट्रोल, आगे और सस्ता होने की उम्मीद

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 78 रुपए प्रति लीटर के नीचे और डीजल का भाव 69 रुपए के नीचे आ गया है। सोमवार को डीजल में 14 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। 6 दिन में रिकॉर्ड ऊंचाई से पेट्रोल सिर्फ 47 पैसे और डीजल मात्र 34 पैसे घटा है

Petrol price falls below Rs 78 on Monday in Delhi- India TV Paisa Petrol price falls below Rs 78 on Monday in Delhi

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी की वजह से घरेलू स्तर पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना कुछ पैसों की कटौती कर रही है। आज सोमवार को भाव में लगातार छठे दिन हल्की कटौती हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 78 रुपए प्रति लीटर के नीचे और डीजल का भाव 69 रुपए के नीचे आ गया है। सोमवार को डीजल में 14 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। 6 दिन में  रिकॉर्ड ऊंचाई से पेट्रोल सिर्फ 47 पैसे और डीजल मात्र 34 पैसे घटा है। 

इस कटौती के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल का भाव 77.96 रुपए, कोलकाता में 80.60 रुपए, मुंबई में 85.77 रुपए और चेन्नई में 80.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो सोमवार को दिल्ली में इसका भाव 68.97 रुपए, कोलकाता में 71.52 रुपए, मुंबई में 73.43 रुपए और चेन्नई में 72.82 रुपए प्रति लीटर हुआ है।

पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आई है, अमेरिकी कच्चे तेल ने हाल के दिनों में जो ऊपरी स्तर छुआ है वहां से इसका भाव लगभग 10 प्रतिशत नीचे है जबकि ब्रेंट क्रूड ने जो ऊपरी स्तर छुआ था वहां से इसका भाव लगभग 5 प्रतिशत नीचे है, इसकी तुलना अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे हुई कटौती से की जाए तो रिकॉर्ड ऊंचाई से पेट्रोल और डीजल अभी 1 प्रतिशत भी सस्ते नहीं हुए हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में कुछ और कटौती हो सकती है।

Latest Business News