नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के मामले में आज भी आपको राहत मिलेगी। 29 मई तक कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इनके दामों में कटौती शुरू हुई है, पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार सातवें दिन यानी आज (गुरुवार) भी कम किए गए हैं। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 16 पैसे सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 34 पैसे कम हुए हैं।
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 71.07 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 65.22 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 76.76 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 68.39 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.84 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.00 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.31 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.14 रुपए लीटर बिक रहा है। 29 मई से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम जहां 79 पैसे तक कम हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 1.47 पैसे की कटौती हुई है।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मंगलवार की तरह ही बुधवार को पेट्रोल के दाम 71.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 65.56 रुपए प्रति लीटर रहे थे।
आने वाले दिनों में और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
बाजार के जानकार बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में और कमी आने की संभावना अभी बनी हुई है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर नरमी आई है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अगस्त डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 61.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
Latest Business News