A
Hindi News पैसा बिज़नेस आज भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितना सस्ता हुआ ईंधन, ये है आज की नई कीमत

आज भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितना सस्ता हुआ ईंधन, ये है आज की नई कीमत

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता, डीजल 32 पैसे सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज शुक्रावार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.94 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 64.90 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।

petrol diesel rate today- India TV Paisa Image Source : SOCIAL MEDIA petrol diesel rate today

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 13 पैसे, डीजल 32 पैसे सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज शुक्रावार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.94 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 64.90 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। लगातार 8वें दिन तेल विपणन कंपनियों ने तेल के दाम कम किए हैं। 

मुंबई में पेट्रोल 76.63 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 68.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.66 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 66.82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल सस्ते होने से देश में महंगाई काबू में रह सकती है, क्योंकि परिवहन लागत कम होने से अनाज समेत दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कमी आती है।

रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (HPCL, BPCL, IOC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 15 जून, 2017 से भारत में पेट्रोल की कीमतों में दैनिक सुधार किया गया था। उसके बाद से हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम संशोधित करती हैं।

Latest Business News