A
Hindi News पैसा बिज़नेस New Year Gift: डीजल 1.06 रुपए और पेट्रोल 63 पैसे सस्ता, नई दरें आधी रात से लागू

New Year Gift: डीजल 1.06 रुपए और पेट्रोल 63 पैसे सस्ता, नई दरें आधी रात से लागू

पेट्रोल के दाम 63 पैसे घटा दिए गए हैं। वहीं डीजल में 1.06 रुपये लीटर की कटौती हुई है। डीजल का दाम 46.09 रुपये से घटकर 45.03 रपये प्रति लीटर पर आ जाएगा।

New Year Gift: डीजल 1.06 रुपए और पेट्रोल 63 पैसे सस्ता, नई दरें आधी रात से लागू- India TV Paisa New Year Gift: डीजल 1.06 रुपए और पेट्रोल 63 पैसे सस्ता, नई दरें आधी रात से लागू

नई दिल्ली। आम लोगों के लिए नए साल की शुरुआत अच्‍छी हुई है। आज से पेट्रोल के दाम 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल कीमत में 1.06 रुपये लीटर कम हो गई हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुये यह ईंधन मूल्यों में दिसंबर के महीने में तीसरी बार कटौती की घोषणा की गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 59.35 रुपये लीटर रह गए हैं। इसी तरह डीजल का दाम 46.09 रुपए से घटकर 45.03 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल के दाम 50 पैसे लीटर और डीजल के 46 पैसे लीटर घटाए गए थे। वहीं एक दिसंबर को पेट्रोल कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

इसलिए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें 11 साल के निचले स्तर के आसपास बनी हुई हैं। दिसंबर के दौरान ब्रेंट क्रूड में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, पूरे साल की बात करें तो 2015 में ब्रेंट क्रूड 35 फीसदी सस्ता हुआ है। 2014 में इसकी कीमतों में 48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई क्रूड में इस साल 35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की प्रमुख वजह ग्लोबल स्तर पर ओवर सप्लाई का होना है। इसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स मानते है कि अगर डॉलर के मुकाबले रुपए 5 फीसदी कमजोर नहीं होता तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती हो सकती थी।

महानगरों में पेट्रोल की कीमत

 महानगरों में डीजल की कीमत

Latest Business News