नई दिल्ली। डीजल के बाद अब पेट्रोल की कीमतों ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार के दिन देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का जो दर्ज किया गया है, उस भाव पर दिल्ली में पेट्रोल कभी नहीं बिका है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों बढ़कर 76.24 रूपए प्रति लीटर हो गई है जो अबतक का सबसे अधिक भाव है। रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
अन्य महानगरों में पेट्रोल का भाव
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं लेकिन वहां अभी भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर नहीं है, रविवार को कोलकाता में दाम बढ़कर 78.91 रुपए, मुंबई में 84.07 रुपए और चेन्नई में 79.13 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे NCR के बाकी शहरों की बात करें तो वहां भी पेट्रोल रिकॉर्ड ऊंची पर है, रविवार को फरीदाबाद में इसका दाम 77.02 रुपए, गुरुग्राम में 76.77 रुपए, नोएडा में 77.15 रुपए और गाजियाबाद में 77.03 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
Petrol price at Delhi NCR rose to record high on Sunday
डीजल का भाव भी बढ़ा
रविवार को डीजल की कीमतों में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, दिल्ली में इसका दाम 67.57 रुपए, कोलकाता में 70.12 रुपए और चेन्नई में 71.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश के 2 शहर ऐसे हैं जहां डीजल 73 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है, रविवार को हैदराबाद में डीजल का दाम 73.45 रुपए और त्रिवेंद्रम में 73.34 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। सभी महानगरों मे डीजल का दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर है
Diesel price rose to record high on Sunday
कर्नाटक मतदान के बाद लगातार बढ़े दाम
कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एकतरफा बढ़ोतरी की जा रही है, एक हफ्ते में दिल्ली में पेट्रोल 1.61 रुपए, मुंबई और कोलकाता में 1.59 रुपए और चेन्नई में 1.70 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। डीजल की बात करें तो एक हफ्ते में दिल्ली में इसका दाम 1.64 रुपए, मुंबई में 1.74 रुपए, कोलकाता में 1.49 रुपए और चेन्नई में 1.76 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है।
Latest Business News