A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्‍ली से सस्‍ता मिलेगा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल, लगभग 3 रुपए रहेगा अंतर

दिल्‍ली से सस्‍ता मिलेगा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल, लगभग 3 रुपए रहेगा अंतर

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद तथा हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल अब दिल्‍ली से भी सस्‍ता हो जाएगा। अभी तक पूरे देश में दिल्‍ली अकेला ऐसा राज्‍य था, जहां पेट्रोल व डीजल सबसे सस्‍ता बिक रहा था।

petrol pump in delhi- India TV Paisa Image Source : PETROL PUMP IN DELHI petrol pump in delhi

नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद तथा हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल अब दिल्‍ली से भी सस्‍ता हो जाएगा। अभी तक पूरे देश में दिल्‍ली अकेला ऐसा राज्‍य था, जहां पेट्रोल व डीजल सबसे सस्‍ता बिक रहा था। लेकिन शुक्रवार से अब तस्‍वीर उल्‍टी हो जाएगी। दिल्‍ली के मुकाबले नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल लगभग 3 रुपए सस्‍ता हो जाएगा।

पेट्रोल-डीजल की महंगी मार से त्रस्‍त दिल्‍लीवासी सस्‍ते ईंधन के लिए अब पड़ोसी राज्‍य का रुख कर सकते हैं। इससे पहले गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के लोग अपनी गाडि़यों का टैंक फुल करवाने के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी के पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइन में लगते थे।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेट्रोल-डीजल पर 2.5 रुपए वैट कम करने की घोषणा की है, जिससे राज्‍य में पेट्रोलियम पदार्थ दिल्‍ली से भी सस्‍ते हो जाएंगे। दिल्‍ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 84 रुपए प्रति लीटर है, जो शुक्रवार को 2.5 रुपए कम होकर 81.50 रुपए प्रति लीटर रह जाएगी। वहीं नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 83.43 रुपए है, जो शुक्रवार को 5 रुपए कम होकर 78.43 रुपए प्रति लीटर रह जाएगी। इस प्रकार दिल्‍ली और नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 3.07 रुपए का अंतर होगा।

इसी प्रकार दिल्‍ली में डीजल का भाव गुरुवार को 75.45 रुपए प्रति लीटर है जो शुक्रवार को 2.5 रुपए कम होकर 72.95 रुपए प्रति लीटर होगा। वहीं नोएडा में गुरुवार को डीजल की कीमत 75.87 रुपए प्रति लीटर है जो शुक्रवार को 5 रुपए घटकर 70.87 रुपए रह जाएगी। दिल्‍ली और नोएडा के बीच डीजल में अंतर 2.08 रुपए का होगा।

गुरुग्राम में पेट्रोल 84.57 रुपए के बजाये शुक्रवार को 79.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.47 रुपए के बजाये 71.47 रुपए प्रति लीटर बिकेगा, जो दिल्‍ली में बिकने वाले पेट्रोल, डीजल की तुलना में क्रमश: 1.93 रुपए और 1.48 रुपए सस्‍ता होगा।  

यहां देखिए कल की कीमतों में कितना होगा अंतर (रुपए प्रति लीटर)

ईंधन दिल्‍ली आज/कल नोएडा आज/कल  गाजियाबाद आज/कल गुरुग्राम आज/कल
पेट्रोल 84.00/81.50 83.64/78.43 83.28/78.28 84.57/79.57
डीजल  75.45/72.95 75.87/70.87 75.55/70.55 76.47/71.47

Latest Business News