सितंबर का सितम- 3 हफ्ते में पेट्रोल 3.64 रुपए और डीजल 3.45 रुपए लीटर हुआ महंगा
पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 10 पैसे और बढ़ गए।
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 10 पैसे और बढ़ गए। वहीं डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। चाहें 10 पैसे की बढ़ोत्तरी आपको मामूली लग रही हो, लेकिन पिछले तीन हफ्तों के आंकड़े आपके पसीने जरूर छुटा देंगे। सितंबर की शुरूआत से लेकर पेट्रोल की कीमतें दिल्ली में 3.64 पैसे बढ़ गई हैं। वहीं डीजल के लिए अगस्त के मुकाबले अब आपको 3.45 पैसे ज्यादा चुकाने पड़ रहे है। वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अंतरराष्ट्रीय कारणों का हवाला देकर कीमतों में वृद्धि से पल्ला झाड़ चुके हैं। ऐसे में जल्द पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।
आज ये हैं दिल्ली मुंबई में पेट्रोल की कीमतें
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.32 रुपए प्रति लीटर पहुंच गईं। वहीं डीजल के भाव 73.87 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे। कल दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.22 रुपए और डीजल के दाम 73.87 रुपए थे। दूसरी ओर आर्थिक राजधानी मुंबई में तेल के दाम आम लोगों की कमर तोड़ रहे हैं। आज यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 89.69 रुपए पहुंच गई। वहीं डीजल के दाम 78.42 रुपए रहे।
21 दिनों में हुई जेब खाली
सितंबर का महीना आम लोगों पर काफी भारी पड़ रहा है। 1 सितंबर से तुलना की जाए तो तक पेट्रोल 3.64 रुपए और डीजल 3.45 रुपए लीटर महंगा हो चुका है। 1 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.68 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं डीजल डीजल 70.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। जबकि आज यह 82.32 रुपए प्रति लीटर की दर पर पहुंच चुका है।